ज्ञानवापी के दो मामलों पर टली सुनवाई, 19 अक्टूबर अगली तारीख
वाराणसीPublished: Oct 12, 2023 03:45:51 pm
वादी शैलेन्द्र कुमार व्यास ने 25 सितंबर को याचिका दाखिल कर तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति के साथ विराजमान नंदी के सामने गेट को खुलवाकर आवागमन की बात कही।
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी तहखाने में ASI का सर्वे जारी है। इस परिसर को काफी लंबे समय बाद खोला गया तो व्यासजी के पौत्र ने पूजा करने का अधिकार मांगा है। इसी मामले में दायर की गई याचिका पर होने वाली सुनवाई टल गई है।