यूपी 600 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण हाईकोर्ट प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत 600 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें 272 एडीजे, 121 सिविल जज सीनियर डिवीजन व 213 सिविल जज जूनियर डिवीजन शामिल हैं। बनारस से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर के साथ ही राघवेंद्र मणि का अलीगढ़, विश्वजीत सिंह का गोंडा, आशीष कुमार राय का बस्ती और सर्वोत्तमा नागेश शर्मा का बहराइच स्थानांतरण हुआ है। इस पद पर बहराइच से शिखा यादव, गोरखपुर से विजय कुमार विश्वकर्मा व फर्रूखाबाद से अश्विनी कुमार आएंगे।
यह भी पढ़ें
एयर एशिया शुरू करेगी लखनऊ से पांच शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, जानें किराया
अनुरोध मिश्रा का लखनऊ तबादला एडीजे देवाशीष व पशुपतिनाथ मिश्रा का बरेली, पुष्कर उपाध्याय व अनुरोध मिश्रा का लखनऊ, आलोक कुमार सिंह का रायबरेली, राजीव कुमार-द्वितीय का बाराबंकी और विवेक कुमार का बुलंदशहर स्थानांतरण हुआ है। इस पद पर फतेहपुर से अनुभव द्विवेदी, शाहजहांपुर से किरनपाल सिंह व रश्मि नंदा, हरदोई से अनिल कुमार-पंचम, बस्ती से अंकिता दूबे, मथुरा से देवकांत शुक्ला का वाराणसी में स्थानांतरण हुआ है। यह भी पढ़ें