ज्ञानवापी: व्यास जी के तहखाने मामले में जिला जज करेंगे सुनवाई, मूल वाद में भी आज होगी हियरिंग
वाराणसीPublished: Nov 02, 2023 08:57:05 am
व्यास जी के तहखाने के वाद में जल्द सुनवाई किए जाने के प्रार्थना पत्र पर जिला जज की अदालत में गुरुवार को सुनवाई होगी। इसके अलावा शृंगार गौरी-ज्ञानवापी मूल वाद में भी गुरुवार को जिला जज सुनवाई करेंगे।


,,व्यास जी के तहखाने मामले में आज होगी सुनवाई
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने के मामले में जिला जज सुनवाई करेंगे। इस मामले के लंबित होने पर 27 अक्टूबर को सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार पाठक ने एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया था कि सुनवाई जल्द से जल्द की जाए। वहीं इस मामले में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी लिखित आपत्ति भी दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा मूल वाद ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी पर भी आज सुनवाई होगी साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में दायर मस्जिद परिसर में स्थित कब्रों पर उर्स की अनुमति के मामले में सुनवाई होगी।