Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष बांट रहा मिठाई, मुस्लिम पक्ष के पास अब बचा ये विकल्प, 'जरूरत पड़ी तो खुदाई भी होगी'
वाराणसीPublished: Aug 03, 2023 12:35:36 pm
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। हिंदू पक्ष ने इसे बड़ी जीत बताया है मगर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है। ऐसे में क्या होगा? जानिए इस रूख से ज्ञानवापी के सर्वे पर क्या असर होगा?
Gyanvapi Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि ज्ञानवापी में एएसआई का सर्वे जारी रहेगा। हाईकोर्ट ने वाराणसी की जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा और मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर सर्वे पर रोक लगाने की अर्जी खारिज कर दी । एएसआई ने कोर्ट को बताया कि सर्वे के दौरान खुदाई की जरूरत हुई तो पहले अदालत से अनुमति ली जाएगी। इस दौरान ज्ञानवापी के किसी स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।