Gyanvapi Case: श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी केस की सुनवाई टली, 21 सितंबर अगली तारीख
वाराणसीPublished: Sep 13, 2023 03:28:26 pm
Gyanavapi Case: हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ बर्बरता के विरोध में पूरे प्रदेश में वकील हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर कई महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई पर पड़ रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में आज होने वाली सुनवाई टल गयी।


श्रृंगार- गौरी ज्ञानवापी केस की सुनवाई टली।
Gyanavapi Case: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद के मूल वाद में बुधवार को जिला जज की अदालत में होने वाली सुनवाई टल गयी। इसी वाद के साथ मर्ज हुए 4 अन्य मामलों की भी सुनवाई नहीं हो सकी। वकीलों के हड़ताल पर रहने की वजह से यह हुआ। ऐसे में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 21 सितंबर तय की है। इस बात की जानकारी सीनियर अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने दी।