scriptBHU में पोर्न साइट्स देखने से रोकेगा हर हर महादेव ऐप, सुनाई देगा भजन | Har Har Mahadev app will control on dirty film in BHU | Patrika News

BHU में पोर्न साइट्स देखने से रोकेगा हर हर महादेव ऐप, सुनाई देगा भजन

locationवाराणसीPublished: Nov 16, 2017 04:06:43 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

न्यूरोलॉजिस्ट टीम ने तैयार की है यह खास Har Har Mahadev App।

मोबाइल इंटरनेट यूजर

मोबाइल इंटरनेट यूजर

वाराणसी. सोशल मीडिया का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ा है, उतनी ही तेजी से इंटरनेट की गंदगी भी उजागर हुई है। सरकारें लगातार इस कोशिश में हैं कि Internet की इस गंदगी को दूर किया जाए लेकिन ये लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में इंटरनेट किशोर-किशोरियों और युवाओं पर के दिल दिमाग पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है। वैसे इसे देखने वालों की कोई उम्र नहीं। लेकिन स्थिति उस वक्त ज्यादा बिगड़ जाती है जब कोई समूह में इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा होता है और अचनाक से कोई Porn Video सामने आ जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए अब एक नया ऐप लांच किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के बाद इन पोर्न फिल्मों और वीडियो से बचा जा सकता है। यह ऐप है हर हर महादेव ऐप। इसे तैयार किया है बीएचयू ने।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के न्यूरॉलजिस्ट और उनकी टीम ने यह ऐप तैयार किया है। इसकी मदद से उन साइट्स को बंद किया जा सकता है जिसे आप पसंद न करते हों। खासकर Porn Sites। ऐसी साइट्स को बंद करने के लिए इस ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए पहले पंजीकरण कराना होगा फिर एक खास सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद जब भी अवांछित साइट्स खुलेंगी तो सिर्फ भक्ति गीत ही सुनाई देंगी।
न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि उन लोगों ने वेबसाइट ब्लॉकर (Website Bolcker) और इंटरनेट फिल्टरिंग सर्विस (Internet Filtring Service) विकसित किया है। इससे कोई भी बिना किसी झिझक और सुरक्षित तरीके से इंटरनेट प्रयोग कर सकता है। इंटरनेट प्रयोग करने के दौरान कोई भी गंदी वेबसाइट नहीं खुलेंगी। इस ऐप को बनाने में करीब छह महीने का समय लगा है। यह ऐप अभी 3,800 साइट्स ब्लॉक कर सकता है। ऐप बनाने वाली टीम इस ऐप को लगातार अपडेट करती रहेगी। अभी सिर्फ हिंदू भक्ति गीत ही इस ऐप में डाले गए हैं। जल्द ही दूसरे धर्म के भक्ति गीतों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा। डॉ. विजयनाथ ने बताया कि इस ऐप का नाम ‘Har Har Mahadev App’ रखने की वजह यह है कि अवांछित साइट्स खुलते ही इसमें भक्ति गीत बजते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो