वाराणसी

हार्दिक, यशवंत और शत्रुघ्न ललकारेंगे UP के इस शहर में, मंच होगा अपना दल का

21 नवंबर को चित्रकूट में होगा अपना दल का सम्मेलन. वाराणसी से जा रहे 10 हजार कार्यकर्ता।

वाराणसीNov 19, 2018 / 06:56 pm

Ajay Chaturvedi

हार्दिक पटेल, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णा व पल्लवी पटेल

वाराणसी. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल अब यूपी में आ रहे हैं। हार्दिक, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के साथ बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वह भी अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) के मंच से। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। यह सम्मेलन चित्रकूट में 21 नवंबर को होने जा रहा है। इस सम्मेलन में बनारस से पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता चित्रकूट जा रहे हैं।
अपना दल (कृष्णा पटेल) के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के अनुसार वाराणसी के सभी प्रदेश पदाधिकारी रवाना इस सम्मेलन के लिए चित्रकूट रवाना हो चुके हैं। कार्यकर्ताओं का जत्था 21 की जनसभा में शामिल होने 20 नवंबर को ट्रेन व बसों से रवाना होगा।

सुनील ने बताया कि अपना दल का प्रांतीय सम्मेलन चित्रकूट में आयोजित किया गया है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के नेताओं की बृहद बैठक 20 नवंबर को होगी जबकि अगले दिन यानी 21 नवंबर को विशाल किसान जनसभा होगी। इस जनसभा को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिंहा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल संबोधित करेंगे।
सुनील ने बताया कि इस सम्मेलन से नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश की मौजूदा राजनैतिक परिस्तिथियों पर चर्चा कर किसानों, युवाओं, महिलाओं और अन्य जनमुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इन मसलों पर 21 नवंबर को आयोजित विशाल किसान जनसभा में कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को चित्रकूट में आयोजित विशाल किसान जनसभा में वाराणसी जनपद से दस हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। वे 20 नवंबर को ट्रेन व बसों से जाएंगे। जनपद के सभी प्रदेश पदधिकारी सोमवार (19 नवंबर) को रवाना हो गए है।
उन्होंने बताया कि चित्रकूट जनसभा की सफलता के लिए सेवापुरी, रोहनिया, पिंडरा, शिवपुर, अजगरा के साथ ही महानगर के मीरापुर बसहीं, सुंदरपुर में अलग अलग अंतिम तैयारी बैठकें की गई।

बैठकों में राजेश पटेल (मंडल अध्यक्ष), उमेशचंद्र मौर्य, गौरीशंकर पटेल, रामजीत प्रधान, शिवशंकर पटेल, रामलखन पाल, राजबहादुर पटेल, विनोद पटेल, मिठाई लाल, शमशेर बहादुर सिंह, भाईलाल पटेल, सुभाष सोनकर, किशन पटेल, धाऊ पटेल पूर्व पार्षद, राजकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य, बलराम पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजा हाशमी आदि उपस्थित रहे।
 

Home / Varanasi / हार्दिक, यशवंत और शत्रुघ्न ललकारेंगे UP के इस शहर में, मंच होगा अपना दल का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.