वाराणसी

विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

-प्रभारी सीएमओ ने निजी अस्पताल संचालकों संग की बैठक-मुकम्मल आपात चिकित्सा सुविधा के दिए निर्देश-हर वीवीआईपी के साथ रहेगी पूरी मेडिकल फौज और एंबुलेंस

वाराणसीDec 07, 2021 / 11:22 am

Ajay Chaturvedi

काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी. कोरोना की आहट के बीच वारणसी में होने वाले विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को लेकर स्वास्थ्य अलर्ट मोड में है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग भी इस लोकार्पण समारोह में आने वाले सभी विशिष्ठजन के लिए मुकम्मल आपात चिकित्सा सुविधा का इंतजाम करने की तैयारी में जुट गया है। इस सिलसिले में जिले के सभी निजी चिकित्साय संचालकों के साथ प्रभारी सीएमओ डॉ राहुल सिंह ने बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
प्रभारी सीएमओ ने बताया कि 13 व 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के उप मुख्यमंत्री, सहित अन्य भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को मिलाकर लगभग 25 विशिष्टजन तथा उच्चाधिकारी भी आ रहे हैं। ऐसे में इन सभी को किसी तरह की स्वास्थ्यगत दिक्कत न हो इसके मद्देनजर उनके जिले में भ्रमण के लिए कम से कम एक-एक एंबुलेंस, दो डॉक्टर व सहयोगी स्टाफ की व्यवस्था करनी होगी। उन्होने सभी निजी चिकित्सालय प्रबंदन से अनुरोध किया कि दोनों दिनों प्रत्येक हॉस्पिटल से एक-एक एंबुलेंस तैनात की जाए जिसमें दो एमबीबीएस डॉक्टर व एक पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रहें। एंबुलेंस ऑक्सीज़न सिलेंडरयुक्त होनी चाहिए। साथ ही आपातकालीन सुविधाएं व दवा की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा समस्त निजी चिकित्सालय 10 फीसद बेड वीवीआईपी के लिए आरक्षित रखें, ताकि आपातकालीन स्थिति में विशिष्ट अतिथियों को अविलंब चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
डॉ सिंह ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय एक-एक एंबुलेंस 11 दिसंबर तक पूर्ण रूप से सुसज्जित कर लें। इन दोनों दिनों में भ्रमण के समय डॉक्टर व समस्त टीम आईडी कार्ड, ड्यूटी पास व आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट अपने साथ में रखें।
बैठक में एसीएमओ डॉ एके मौर्या, जिला स्वास्थ्य शिक्षा, सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, स्टेनो संजय साहू उपस्थित रहे।

Home / Varanasi / विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.