आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नहीं हो सकी आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जाने वजह
वाराणसीPublished: Oct 29, 2023 09:40:46 pm
भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मिस्ट्री अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। वहीं आरोपी समर सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई एक बार फिर टल गई। कोर्ट ने अगली तारीख दी है।


Akanksha Dubey
वाराणसी। ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में जेल में बंद समर सिंह की जमानत अर्जी पर अब 7 नवंबर को सुनवाई होगी। शनिवार को शाम तक कोर्ट में आकांक्षा की मां अपने अधिवक्ता को नहीं ला पाई थीं जिस वजह से कोर्ट ने मामले में अगली तारीख दे दी है। बता दें कि इसके पहले भी समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल चुकी है। वहीं आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उसकी मां मधु दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए भी एक याचिका दायर की है, जिसपर कोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह में जवाब-तलब किया है।