UP Weather Update: कहीं धूप तो कहीं छांव! कई जिलों में होगी 48 घंटे भंयकर बारिश, तो कहीं चलेगी लू
वाराणसीPublished: Jun 07, 2023 09:16:33 am
UP Weather Update: यूपी में अगले दो से तीन दिनों तक आसमान के साथ जमीन भी आग उगलेगी। IMD ने दो से तीन दिनों के लिए प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में बारिश की संभावना है।


UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के लिहाज से बुधवार का दिन मिला-जुला रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में लू के थपेड़ों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, मेरठ और मिर्जापुर समेत कई जिलों में लू चलने की संभावना है। वहीं नोएडा में दोपहर बाद बारिश के आसार बन रहे हैं।