Gyanvapi Case : ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, हाईकोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला
वाराणसीPublished: May 12, 2023 06:58:47 pm
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी मामले में सिविल कोर्ट के आदेश के बाद हुए कोर्ट कमीशन सर्वे में मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कर ASI उसकी सही उम्र का पता लगाएगा। बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया है।


Gyanvapi Case
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 16 मई 2022 को कोर्ट कमीशन सर्वे में मिले कथित शिवलिंग पर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट के फैसले को बदलते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को कथित शिवलिंग का कार्बन डेटिंग और साइंटफिक सर्वे कराकर कोर्ट में रिपोर्ट सब्मिट करने का आदेश दिया है। यह मांग लक्ष्मी देवी और अन्य 3 महिलाओं ने की थी। इसके पहले सिविल कोर्ट ने उक्त मांग को रद्द कर दिया था। वहीं हाईकोर्ट ने सिविल रिवीजन याचिका पर उक्त आदेश दिया है, जिसपर हिन्दू पक्ष ने खुशी जाहिर की है।