scriptPM के आने से ठीक पहले गरमाया हिंदी का मुद्दा, शहर भर में लगी होर्डिंग | Hoardings installed on Hindi issue in Benaras before arrival of PM | Patrika News

PM के आने से ठीक पहले गरमाया हिंदी का मुद्दा, शहर भर में लगी होर्डिंग

locationवाराणसीPublished: Feb 15, 2020 07:04:28 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बीएचयू वीसी से नाराज हैं छात्र-नियुक्ति के साक्षात्कार में हिंदी भाषियों के अपमान का आरोप
 

हिंदी के समर्थन में बनारस में लगे होर्डिंग्स

हिंदी के समर्थन में बनारस में लगे होर्डिंग्स

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से ठीक पूर्व हिंदी विरोध का मामला छा गया है। पूरे शहर में हिंदी समर्थकों ने होर्डिंग्स लगा दी हैं। सवाल पूछा है, राजभाषा हिंदी की उपेक्षा और अपमान क्यों? ये होर्डिंग उन मार्गों पर जरूर लगाई गई हैं जिन मार्गों से हो कर प्रधानमंत्री को गुजरना है।
हिंदी के समर्थन में बनारस में लगे होर्डिंग्स
IMAGE CREDIT: patrika
बता दें कि पिछले दिनों बीएचयू में शिक्षक बनने आए हिंदी भाषा-भाषी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था किसाक्षात्कार के दौरान कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने हम सभी को हिंदी में साक्षात्कार देने से टोका था। उन्होंने खुद के जर्मनी दौरे का उदाहरण पेश करते हुए कहा था कि मुझे भी जर्मनी सीखनी पड़ी थी। ऐसे में आप सभी को भी अंग्रेजी का ट्यूशन लेना चाहिए। उसके बाद से ही बीएचयू और पूरे बनारस में हिंदी को लेकर पोस्टवार और होर्डिंगवार शुरू हुआ। घर-घर पैंपलेट तक बांटे गए।
हिंदी के समर्थन में बनारस में लगे होर्डिंग्स
IMAGE CREDIT: patrika
अब बीएचयू के छात्रों ने पीएम के वाराणसी आगमन से पहले हिंदी का मुद्दा फिर से उठाया है। इसके तहत फिर से शहर के प्रमुख चौराहों पर कुलपति के खिलाफ होर्डिंग्स लगा दी गई हैं। इन होर्डिंग्स के माध्यम से प्रधानमंत्री से कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
हिंदी के समर्थन में बनारस में लगे होर्डिंग्स
बीएचयू के छात्रों ने रातो रात शहर के मलदहिया, काशी विद्यापीठ, लंका, डीएलडब्ल्यू , कैंट आदि जगहों पर पोस्टर, होर्डिंग्स लगा दिए हैं। छात्रों के मुताबिक 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस आ रहे है, ऐसे में प्रधानमंत्री तक अपनीं बात पहुंचाने के लिए उन्होंने पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए है।

ट्रेंडिंग वीडियो