वाराणसी

होली पर अलर्ट पर हैं सरकारी अस्पताल, आप भी करा सकते हैं स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान

सुबह से ही होली के रंग में रंग गये हैं काशी के लोग, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीMar 01, 2018 / 05:37 pm

Devesh Singh

Government Hospital

वाराणसी. बनारस में सुबह से ही होली का रंग देखने को मिल रहा है। होली को लेकर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है यदि होली के दिन आपको किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होती है तो तुरंत ही सरकारी अस्पताल से मदद ले सकते हैं। आम तौर पर होली पर सबसे अधिक दिक्कत नेत्र व चर्म रोगों को लेकर होती है।
यह भी पढ़े:-बनारस में होली पर बना मोदी, योगी, मायावती , सोनिया व मुलायम को लेकर गाना, विदेशी भी ले रहे मजा


बनारस में पूरे जोश के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही बच्चों से लेकर बड़ों तक रंगे खेलने में लग गये हैं। पुलिस प्रशासन ने भी होली के दिन शांत व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारे इंतजाम किये हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है जो हुड़दगियों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस के पास कई जगहों से मारपीट व हुड़दंग की सूचना मिल रही है तो मौके पर तुरंत ही डायल १०० को भेजा जा रहा है। होली पर रंग से सबसे अधिक नुकसान आंखों व स्किन को होने की संभावना है इसके चलते सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग चिकित्सक तैनात है साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भी चिकित्सकों की व्यवस्था की गयी है।
यह भी पढ़े:-होली पर घर जाने वालों को लग रहा झटका, ट्रेन व बस में नहीं मिल रही जगह
मौके पर न मिले चिकित्सक तो तुरंत करें अधिकारियों से शिकायत
होली के दिन आकस्मिक वार्ड में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है यदि आपको को किसी प्रकार की दिक्कत होती है और आप सरकारी अस्पताल जाते हैं, वहां पर चिकित्सक नहीं मिलते है तो तुरंत ही अधिकारियों को सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग ने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल राजकीय अस्पताल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सकों की तैनाती की है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सेवा को भी तैयार रहने को कहा गया है। चिकित्सकों की माने तो रंग खेलने व खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य दिक्कत होती है तो तुरंत ही चिकित्सक से सलाह करें।
यह भी पढ़े:-बीजेपी में इसलिए बजता है पीएम नरेन्द्र मोदी का डंका, जहां नहीं गये वहां पर भगवा पार्टी को लगा झटका

Home / Varanasi / होली पर अलर्ट पर हैं सरकारी अस्पताल, आप भी करा सकते हैं स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.