script12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे इस याेजना से, जानिये क्या है Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana | How to Get 12000 Per Month Scholarship Sant Ravidas Shiksha Sahayata | Patrika News

12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे इस याेजना से, जानिये क्या है Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana

locationवाराणसीPublished: Jan 20, 2021 01:24:36 pm

जानिये Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana में कौन कर सकता है आवेदन
क्या हैं इसके नियम, पात्रता और शर्तें, कैसे होगा आवेदन

Yojana Apply

योजना में आवेदन ऐसे करें

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में शिक्षा को लेकर कई सारी योजनाएं चला रही है। इनमें कई योजनाएं ऐसी हैं जिनमें पढ़ाई के लिये हजारों रुपये महीने की रकम भी दी जाती है ताकि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई न रुके और वो उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन स्तर सुधार सकें। हम आपको उस योजना की जानकारी देंगे जिसमें पढ़ाई के लिये 12 हजार रुपये महीना (How to Get 12000 Per Month Scholarship) तक पाया जा सकता है। इसके लिये नियम व शर्तें भी बेहद आसान हैं।

इसे भी पढ़ें- Kanya Sumangla Yojana: सरकार बेटियों की पढ़ाई के लिये दे रही है 15 हजार रुपये, जानिये क्या है पूरी योजना


उत्तर प्रदेश सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021) शुरू की है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक छात्रवृत्ति (Higher Education Scholarship) पा सकते हैं। इसके लिये कुछ जरूरी पात्रता और शर्तें हैं। जो भी इस पात्रता श्रेणि में आएगा वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

इसे भी पढ़ें- छात्रवृत्ति में फंसा पेंच, सरकार का नया आदेश, फिर से होगा वेरिफिकेशन


क्या है संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

यूपी सरकार ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते श्रमिकों के बच्चे अक्सर शिक्षा से दूर रह जाते हैं या फिर टैलेंट होते हुए वह उच्च शिषा हासिल नहीं कर पाते। इसके लिये सरकार ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उन श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें पहली कक्षा से लेकर मेडिकल (Medical Scholarship) और इंजीनियरिंग (Engineering Scholarship) व शोघ (Research Scholarship) छात्रों को 12,000 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती है। कक्षा के हिसाब से धनराशि अलग-अलग होती है।


किसे कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति


कौन कर सकता है आवेदन


कैसे करें आवेदन


ये दस्तावेज हैं जरूरी


यहां से लें जानकारी

योजना के बारे में तहसीलदार कार्यालय, लेबर ऑफिस और खंड विकास अधिकारी के दफ्तर से भी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट http://upbocw.in/ पर पूरी जानकारी उपलब्ध है। Helpline Number 18001805412 पर काॅल करके भी जानकारी ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो