scriptHusband assaulted for not withdrawing the case, triple talaq, case reg | केस वापस नहीं लेने पर शौहर ने मारपीट कर दिया तीन तलाक, 5 के खिलाफ मामला दर्ज | Patrika News

केस वापस नहीं लेने पर शौहर ने मारपीट कर दिया तीन तलाक, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

locationवाराणसीPublished: Mar 18, 2023 08:50:22 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

UP News: महिला ने अपने शौहर पर मारपीट कर तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पति, सास-ससुर, देवर और जेठ पर दहेज उत्पीड़़न का भी आरोप लगाया है।

UP News
थाना कैंट वाराणसी
वाराणसी में महिला ने अपने शौहर पर मारपीट कर तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पति, सास-ससुर, देवर और जेठ पर दहेज उत्पीड़़न का भी आरोप लगाया है। अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कैंट थाने में महिला के पति समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.