IIT-BHU में रात 10 से सुबह 5 बजे के बाद कैंपस में इंट्री हुई बंद, जानें पूरा मामला
वाराणसीPublished: Nov 02, 2023 02:31:01 pm
IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसके अनुसार कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।
IIT-BHU कैंपस में बुधवार को आधी रात के समय एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। इसे लेकर गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे जहां पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के जोरदार आंदोलन के बाद IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए, संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। पोस्ट पर मौजूद गार्ड उन वाहनों को परिचय जानकर अनुमति दे सकता है। जिनके पास BHU स्टीकर या IIT -BHU का स्टीकर या आईकार्ड होगा, उन्हीं को कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया जाता है।