scriptIIT BHU has now made a special umbrella to fight Corona | अब आईआईटी बीएचयू ने बनाया विशेष छाता, कपड़े के ऊपर पहन लें तो कोरोना संक्रमण से करेगा बचाव | Patrika News

अब आईआईटी बीएचयू ने बनाया विशेष छाता, कपड़े के ऊपर पहन लें तो कोरोना संक्रमण से करेगा बचाव

locationवाराणसीPublished: Apr 16, 2020 12:36:59 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

आईआईटी बीएचयू में भी इस तरह के नई तकनीकी इजात की जा रही है जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

अब आईआईटी बीएचयू ने बनाया विशेष छाता, कपड़े के ऊपर पहन लें तो कोरोना संक्रमण से करेगा बचाव
अब आईआईटी बीएचयू ने बनाया विशेष छाता, कपड़े के ऊपर पहन लें तो कोरोना संक्रमण से करेगा बचाव

वाराणसी. कोरोना वायरस के बढते खतरे से निपटने के लिये जहां पूरी दुनियां में शोध किये जा रहे हैं, वहीं आईआईटी बीएचयू में भी इस तरह के नई तकनीकी इजात की जा रही है जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। अब संस्थान की ओर से सोशल डिस्टेंन्सिंग मेंटेन करने के लिए एक ऐसा छाता बनाया गया है। जिसे पहनकर दो लोगों के बीच में छह फीट की दूरी मेंटेन हो सकेगी। जिससे कोरोना के खतरे को रोका जा सकेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे नियमित पहनने वाले कपड़े के साथ भी पहनना है जिससे कोई भी आपके नजदीक तक नहीं पहुंच सकेगा वो तीन फ़ीट डोर से ही सम्पर्क कर पायेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.