छात्रा से छेड़खानी के बाद धरना दे रहे IIT BHU स्टूडेंट्स को लिखित मिली सुरक्षा की गारंटी, धरना समाप्त
वाराणसीPublished: Nov 02, 2023 11:09:19 pm
आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी, उसके कपड़ा उतार कर वीडियो बनाने के मामले के बाद धरना दे रहे आईआईटियंस को पुलिस ने समझाबुझाकर मना लिया है। रात 8 बजे के बाद पुलिस के समझाने के बाद सुरक्षा के भरोसे पर धरना समाप्त हुआ है।


Varanasi News
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना का पटाक्षेप रात 8 बजे के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद हुआ। कैम्पस में बीती रात 1 बजे रात के बाद वाक् कर रही छात्रा के साथ बुलेट से आए तीन लड़कों ने पहले मुंह दबाकर किस की और आरोप है कि फिर कोने में ले जाकर कपड़ा उतारा और वीडियो बने। छात्रा ने किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बचाया। इस घटना के बाद आईआईटी के स्टूडेंस्ट ने प्रोटेस्ट सुबह दस बजे शुरू किया तो लखनऊ और फिर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। उधर निदेशक मौके पर नहीं पहुंचे तो छात्रों का आक्रोश बढ़ता गया। इसके बाद देर शाम मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले छात्रों और फिर आईआईटी निदेशक से बातचीत की और फिर कैम्पस में सुरक्षा की गारण्टी स्टूडेंट्स को दी जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। पुलिस और आईआईटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सात बातें मानी है जिसके बाद धरना समाप्त किया गया है।