scriptIn Varanasi neck was cut with Chinese manjha narrowly survived | वाराणसी में चीनी मांझे से दवा कारोबारी की कटी गर्दन | Patrika News

वाराणसी में चीनी मांझे से दवा कारोबारी की कटी गर्दन

locationवाराणसीPublished: Jan 08, 2023 01:28:03 pm

Submitted by:

Sanjana Singh

वाराणसी के राजघाट पुलिस बूथ के पास चीनी मांझे से एक बाइक सवार का गला कट गया।

manjha.jpg

शुक्रवार की शाम को यह घटना हुई। आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति की हालत अब सामान्य है।

घायल शैलेंद्र शुक्ला मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा गांव के रहने वाले हैं। उनका दवा का थोक कारोबार है। शैलेंद्र शुक्रवार की दोपहर पड़ाव गए थे। वहां से लौटते समय राजघाट पुलिस बूथ के पास चीनी मंझा उनके गले में फंस गया। वह बाइक के साथ सड़क पर गिर गए। मांझे से उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.