
लोगो का अनावारण 24 जनवरी को इज़राइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला और भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलान ने किया। बता दें कि निखिल कुमार राय, दृश्य कला संकाय के व्यावहारिक कला स्नातक के छात्र व बीएचयू स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। वर्तमान में वो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में परास्नातक के छात्र हैं। चयनित डिजाइन के लिए इन्हें एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार की राशि प्रदान की गई है।

निखिल मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और व्यवहारिक कला विभाग जा कर गुरुओं से से आशीर्वाद ग्रहण किया। इंडिया-इजरायल मैत्री लोगो में दोनों राष्ट्रों के झंडों में प्रयुक्त स्टार ऑफ डेविड और अशोक चक्र को प्रमुखता से दर्शाया लिगया है, जो 30 वर्षों के, भारतीय-इजरायल मैत्री परिकल्पना को रंगों के माध्यम से भी प्रतिबिंबित करती है। यह लोगो दोनों ही राष्ट्रों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों, लगाव, संस्कृति और राष्ट्र के साथ गर्व व पहचान के रूप में तैयार किया गया है।

विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख प्रो. हीरालाल प्रजापति ने निखिल कुमार राय की इस उपलब्धि पर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संकाय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है और उन्हें अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है। प्रो. प्रजापति ने कहा कि कोरोना आपदा में भी संकाय के ढ़ेरों विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का अवसर मिला वहीं अनेकों छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कलाकृतियों का प्रदर्शन के साथ विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत है, एवं संस्थान को गौरवान्वित कर रहे हैं।