गन्ना उत्पादन और उसके उत्पादों के तकनीकी विकास पर चर्चा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के बीच गन्ना उत्पादन और उसके उत्पादों के तकनीकी विकास पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि दोनों देश जल्द ही इस संबंध में बड़ा फैसला लेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में गन्ना का उत्पादन काफी बड़ा रकबा रहा है। लेकिन ये दायरा दायरा लगातार घट रहा है। उधर, मॉरिशस इस मामले में धनी है। इसलिए दोनों देश इस मुद्दे पर मिलकर काम करें।
सीएम योगी ने बताया में यूपी में निवेश को मिलेगा बेहतर माहौल वार्ता के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों देशों की संस्कृतियों में काफी समानता है। खासकर यूपी व बिहार की संस्कृति। कहा कि मॉरिशस के लोगों को यूपी में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में सरकार पूरी मदद करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री को भरोसा दिया कि यूपी में निवेश के लिए उन्हें बेहतर माहौल मिलेगा। सरकार उद्योग व व्यापार लगाने में पूरी मदद करेगी। कहा कि यूपी धीरे-धीरे पर्यटनस्थलों के मामलों में काफी समृद्ध होता जा रहा है। ऐेसे में यहां के पर्यटनस्थलों से वहां के लोगों को जोड़ते हुए उन्हें यहां भ्रमण कराया जाए। इससे एक-दूसरे की संस्कृतियों व विरासत को जानने व समझने का मौका मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे। व्यापार के अलग-अलग संसाधन उपलब्ध होंगे।
मॉरिशस में भी पर्यटन की बड़ी संभावना मॉरिशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने कहा कि मॉरिशस में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोगों को वहां का भ्रमण कराया जाय, ताकि वहां की कार्य संस्कृति और विकास की संभावनाओं को तलाशा जा सके।
सीएम को मॉरिशस आने का निमंत्रण प्रधानमंत्री जगननाथ ने वाराणसी में स्वागत की खुल कर तारीफ की और आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मॉरिशस आने का आमंत्रण भी दिया।
योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मान इसके पूर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम को जीआई उत्पाद जरदोजी कपड़े पर बने भारत और मॉरिशस के झंडा वाला अंगवस्त्र और काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल भेंट किया। वार्ता के बाद बैठक के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से मॉरिशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज दिया गया। भोज में शामिल होने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपने परिवार और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली जाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट रवाना हो गए।