scriptPhotos: भारत-पाक का महा मुकाबला, ढोल मंजीरे के साथ युवतियों ने टीम इंडिया के लिए किया कीर्तन |India vs Pakistan World Cup 2023 live support Indian team Varanasi | Patrika News
वाराणसी

Photos: भारत-पाक का महा मुकाबला, ढोल मंजीरे के साथ युवतियों ने टीम इंडिया के लिए किया कीर्तन

5 Photos
1 month ago
1/5

भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।

2/5

इस मुकाबले का दोनों देशों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

3/5

इसी क्रम में वाराणसी में ढोल मजीरे के साथ युवतियों ने इंडिया टीम का समर्थन किया।

4/5

भारत पाकिस्तान के बीच अब तक 134 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 73 में जीत हासिल की जबकि भारतीय टीम 56 मैच जीत सकी।

5/5

दोनों टीमों से विश्व कप 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है। देखना ये है कि आज एक इस मैच में कौन जीतेगा।

newsletter

Sanjana Singh

संजना सिंह एक डिजिटल पत्रकार हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुईं संजना को खबरों की दुनिया से लेकर वीडियो की दुनिया तक अच्छी समझ है। इन्होंने दिल्ली और असम चुनाव में भी काम किया है।
अगली गैलरी
10 तस्वीरों में देखें गंगा तट पर हुई भव्य आतिशबाजी और लेजर शो की झलक
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.