scriptIndian Army Agniveer Result release 554 candidate pass in Varanasi | वाराणसी से अग्विवीर एग्जाम में पास हुए 554 कैंडिडेट, रिजल्ट कहां देखें | Patrika News

वाराणसी से अग्विवीर एग्जाम में पास हुए 554 कैंडिडेट, रिजल्ट कहां देखें

locationवाराणसीPublished: Jan 31, 2023 04:22:24 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Indian Army Agniveer Result: 31 जनवरी यानी मंगलवार को वाराणसी में हुई अग्निवीर की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। उसमें 554 कैंडिडेट पास हो गए हैं।

agniveer.jpg
मंगलवार को सेना का अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। इसमें 12 जिलों के 554 कैंडिडेट पास हो गए हैं। कैंडिडेट अपना आर्मी अग्निवीर रिजल्ट भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.