scriptविवाह के बंधन में बंधी भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान, देखें तस्वीरें | Patrika News
वाराणसी

विवाह के बंधन में बंधी भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान, देखें तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5
वाराणसी की भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान आकांक्षा सिंह 25 नवम्बर को शादी कर ली हैं। इनकी शादी बंगलूरू में बिजनेस टाइकून नितिन बुलचंदानी के साथ हुई है।
2/5
बंगलूरू के होटल में आयोजित विवाह समारोह में परिवार और खेल जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। वाराणसी निवासी आकांक्षा सिंह पांच बहनें है। सभी बास्केटबाल खेलती हैं। इन बहनों को सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है।
3/5
कॉलेज के बास्केटबाल कोर्ट से शुरू हुई आकांक्षा और नितिन बुलचंदानी की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पीले रंग की बनारसी साड़ी में आकांक्षा ने नितिन का हाथ थामा। सिंह सिस्टर्स में चौथे नंबर की बहन आकांक्षा भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तान भी हैं। आकांक्षा की शादी सिख और सिंधी रीति के अनुसार संपन्न हुई। नितिन से आकांक्षा की मुलाकात सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आठ साल पहले हुई थी।
4/5
नितिन का पारिवारिक व्यवसाय रियल स्टेट का है। शादी के दौरान रिश्तेदार, दोस्त और दोनों तरफ के परिवार के लोग उपस्थित रहे।
5/5
शादी के बाद आकांक्षा बंगलूरू में ही सैटल हो जाएंगी। आकांक्षा के पिता गौरी शंकर सिंह, बहन अर्जुन अवार्डी प्रशांति सिंह और प्रतिमा सिंह समेत परिवार के सभी लोग समारोह में उपस्थित रहे।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.