scriptट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगी भोजन की थाली, बस करना होगा ये छोटा सा काम | Indian Railway will provide food to passengers in train without pantry | Patrika News

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी मिलेगी भोजन की थाली, बस करना होगा ये छोटा सा काम

locationवाराणसीPublished: Oct 14, 2019 04:02:49 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

क्योंकि अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को रास्ते में जहां चाहें वहां खानेपीने की सामग्री मिल सकती है

indian railway

indian railway

वाराणसी. अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और घर से लंच नहीं लिए है और ट्रेन में भी अगर पेंट्रीकार की सुविधा नहीं है तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को रास्ते में जहां चाहें वहां खानेपीने की सामग्री मिल सकती है। बस आपको इसके लिए करना होगा ऑनलाइन बुकिंग। वैसे ऑर्डर लेने के लिए वेंडर भी होंगे।

ट्रेनों में यह सुविधा दीपावली के पहले से शुरू कर दी जाएगी। आइआरसीटीसी ने दीपावली से पहले गोरखधाम, इंटरसिटी और कृषक सहित 38 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में गुणवत्तायुक्त गर्म भोजन की थाली परोसने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। फिलहाल अभी यह सुविधा गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही मिलेगी। आने वाले दिनों में अन्य रेल मार्गों पर भी यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
मनचाहे भोजन और नाश्ते के लिए बनेंगे बेस किचन
यात्रियों को मनचाहा नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर और लखनऊ में बेस किचन बनेंगे। गोरखपुर के जन आहार में बेस किचन की तैयारी है। यहां बेस किचन और जनआहार साथ चलेंगे। किचन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यात्री किचन में क्या बन रहा हैं उसे भी देख सकेंगे।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
12531-12532 इंटरसिटी, 12555-12556 गोरखधाम, 15707 आम्रपाली, 15203-15204 लखनऊ-बरौनी, 15015-15016 गोरखपुर-यशवंतपुर, 22531-22532 छपरा-मथुरा, 11123-11124 ग्वालियर-बरौनी, 15067- 15068 गोरखपुर-बांद्रा, 11079-11080 गोरखपुर-एलटीटी, 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल, 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15029-15030 गोरखपुर-पुणे, 14673-14674 शहीद, 15903-15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़़, 13019-13020 बाघ एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र, 15113-15114 लखनऊ-छपरा, 12212 मुजफ्फरपुर गरीब रथ, 12204 सहरसा गरीब रथ, 19409-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस। टेंडर फाइनल हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं बची हैं, उसे पूरा किया जा रहा है। दीपावली तक यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो