scriptInternational Cricket stadium will be built on theme of Shiva in Kashi | International Cricket Stadium: धर्म की नगरी काशी में शिव की थीम पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, डमरू, त्रिशूल का होगा संगम | Patrika News

International Cricket Stadium: धर्म की नगरी काशी में शिव की थीम पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, डमरू, त्रिशूल का होगा संगम

locationवाराणसीPublished: Sep 20, 2023 02:22:15 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

International Cricket Stadium: वाराणसी में 23 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की प्रधनमंत्री आधरशिला रखेंगे। यह स्टेडियम शिव की काशी में शिव की थीम पर बनेगा।

International Cricket stadium will be built on theme of Shiva in Kashi
International Cricket Stadium: क्रिकेट विश्वकप 2023 (Cricket World Cup-2023) की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत के सभी स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे। इस बार लखनऊ में भी मैच होंगे। वाराणसी में भी जल्द ही इंटरनेशल स्तर के मैच लोगों को देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें काशी दौरे पर वाराणसी को International Cricket Stadium (इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) की सौगात देने जा रहे हैं। उम्मीद है की अगला विश्वकप जब भारत में होगा तो वाराणसी में भी मैच आयोजित होंगे। धर्म की नगरी काशी में बनने वाला यह इंटरनेशनल स्टेडियम शिव की थीम पर बनेगा और इसका अकार बेलपत्र की तरह होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.