scriptJanata Raja Staging of Mahanatya will start in Varanasi from today | जाणता राजा: आज से वाराणसी में शुरू होगा महानाट्य का मंचन, शामिल होंगे दोनों डिप्टी सीएम, रोजाना आएंगे इतने दर्शक | Patrika News

जाणता राजा: आज से वाराणसी में शुरू होगा महानाट्य का मंचन, शामिल होंगे दोनों डिप्टी सीएम, रोजाना आएंगे इतने दर्शक

locationवाराणसीPublished: Nov 21, 2023 11:01:07 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

जाणता राजा: पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रहा महानाट्य जाणता राजा का मंचन मंगलवार से वाराणसी के एम्फीथियेटर मैदान पर शुरू होगा। 26 नवंबर तक चलने वाले इस महानाट्य की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश ने नाट्य की तैयारियों की समीक्षा की है। इस नाट्य में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी पहुंचेंगे।

10 thousand viewers will watch Janta Raja every day in Varanasi
वाराणसी में रोजाना 10 हजार दर्शक देखेंगे जाणता राजा
जाणता राजा: मराठी के लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे द्वारा रचित महानाट्य जाणता राजा का भावी मंचन मंगलवार से वाराणसी में होगा। बीएचयू के एम्पीथियेटर मैदान पर इस नाट्य का मंचन होगा। पूरी दुनिया के सबसे बड़े इस ओपन थियेटर शो में हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैलगाड़ियों का भी इस्तेमाल होता है। कुल 300 कलाकार इसका मंचन करते हैं, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौक़ा दिया गया है। इसमें रोजाना 10 हजार दर्शक नाट्य देखने आएंगे। इस नाट्य का मंचन वाराणसी में सेवा भारती के सहयोग से किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.