scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 8 जनवरी है अंतिम तारीख- ऐसे करें आवेदन | job vacancy in allahabad high court | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, 8 जनवरी है अंतिम तारीख- ऐसे करें आवेदन

locationवाराणसीPublished: Jan 02, 2018 02:29:09 pm

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी

वाराणसी. नए साल के मौके पर बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10वीं पास के लिए 38 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। इससे बेरोजगारों को रोजगार का सुनहरा मौका मिलेगा।
बता दें कि, यह नियुक्तियां लिफ्ट ऑपरेटर और मैकेनिकल पदों के लिए है। साथ ही आरक्षण का लाभ सिर्फ यूपी ने नागरिक ही उठा पाएंगे। साथ ही यह भी बता दें कि, इन पदों के लिए आवेदऩ यूपी के अवाला दूसरे स्टेट के लोग भी कर सकते हैं। पर अन्य स्टेट के आवेदनकर्ता आरक्षण का लाभ नहीं ले पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जनवरी है। तो 8 जनवरी 2018 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर करें आवेदन

लिफ्ट ऑपरेटर

पद- 28 अनारक्षित- 15
मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल)

पद- 10 अनारक्षित- 05

यह क्वालिफिकेशन है जरूरी

बता दें कि, इन पदों पर वहीं अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे जिनके पास 10वीं पास की डिग्री हो। साथ ही पद संबंधी क्षेत्र में नेशनल प्रोफेशनल ट्रेनिंग बोर्ड/ आईटीआई या किसी समान संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। वहीं लिफ्ट ऑपरेटर के लिए लिफ्ट चलाने की जानकारी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (सभी पद)

इन पदों पर सिर्फ वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे जिनकी न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 35 साल हो। अभ्यर्थी का जन्म तारीख 02 जुलाई 1982 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद नहीं होनी चाहीए। लेकिन, अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट प्राप्त होगी।

ऐसे करें आवेदन
अनरिजर्व्ड और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है। यूपी के SSC और ST उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस लगेगी। इसमें बैंक का चार्ज भी जुड़ेंगा।

ऑनलाइन आवेदन करनेके लिए वेबसाइट (http://uphcclassiv.cbtexam.in) पर लॉगइन करें। इसके बाद यहां दिए गए एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद विज्ञापन ओपेन हो जाएगा। इलसके बाद हां दिए गए निर्देशों का पालन करें। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भर दें। इशके बाद आपके इमेल आईडी पर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। अब फॉर्म भऱ दें।
वरीयता-टेरिटोरियल आर्मी में कम से कम दो साल सेवा देने वाले अभ्यर्थी या एसीसी का ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार को ही वरीयता मिलेगी।

सैलेरी

5,200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1,900 रुपये होगा।
Important Date( महत्वपूरण तिथी)

आवेदन की तारीख

08 जनवरी 2018

शुल्क भुगतान की तारीख

09 जमवरी 2018

जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
9119801902

9119801903

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो