मृत कांवरियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाने की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले दोनों घायल कांवरियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही हादसे में मृत तीनों कांवड़ियों की शिनाख्त में जुट गए।
ये भी पढें-
डोम राजा परिवार ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर घंटे भर तक रोका शवदाह, प्रशासन को दी 24 घंटे की मोहलत
रविवार शाम से ही कांवरियों का जत्था पहुंच रहा काशीबता दें कि सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए कांवरियों का समूह बाइक, जीप व अन्य वाहनों से वाराणसी आ रहे हैं। रविवार शाम से ही इनका जत्था बोल बम का उद्घोष करते अपनी धुन में आ रहा है। इस बीच बाबा दर्शन-पूजन कर चुके कांवरिये वापस इसी मार्ग से लौट रहे हैं। हालांकि इनके लिए प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे की एक लेन आरक्षित की गई है।