काशी में नहीं दिखेगा एक भी भिखारी, भीख मांगा तो चले जाएंगे जेल, जानिए क्या है सरकार का प्लान
वाराणसीPublished: Mar 17, 2023 06:10:13 pm
Kashi became No Beggar Zone before G-20 summit भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम 1975 के तहत भिक्षा मांगना अपराध है। ऐसे में काशी में अब आगे भी इसपर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा।


Kashi became No Beggar Zone before G-20 summit
वाराणसी। भारत में इस साल जी-20 समिट होना है। इसकी पांच प्रमुख बैठकें प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी होनी है। इसे लेकर पूरे शहर में विशेष स्वच्छता और सुंदरीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा शहर और भारत की छवि अच्छी करने के लिए शहर बनारस को 'No Beggar Zone' बनाया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और सामाजिक संस्था अपना घर आश्रम ने मिलकर काशी के भिखारियों का पुनर्वासन शुरू किया है।