scriptकोविड रिस्पांस सेंटर हेल्पलाइन नंबर जारी, डीएम ने की अपील, किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर करें कॉल | kashi covid response center helpline numbers | Patrika News

कोविड रिस्पांस सेंटर हेल्पलाइन नंबर जारी, डीएम ने की अपील, किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

locationवाराणसीPublished: Apr 21, 2021 05:37:32 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोविड-19 महामारी में किसी भी प्रकार की मदद के लिए काशी कोविड रिस्पांस सेंटर को संचालिय किया गया है।

कोविड रिस्पांस सेंटर हेल्पलाइन नंबर जारी, डीएम ने की अपील, किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

कोविड रिस्पांस सेंटर हेल्पलाइन नंबर जारी, डीएम ने की अपील, किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

वाराणसी. Covid Helpine Number. कोविड-19 महामारी में किसी भी प्रकार की मदद के लिए काशी कोविड रिस्पांस सेंटर को संचालिय किया गया है। यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा। डीएम कौशलराज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोविड संबंधी स्वास्थ्य समस्या होने पर इन नंबरों पर तत्काल सूचना दें। काशी कोविड रिस्पांस सेंटर 24 घंटे चालू है। काशी कोविड रिस्पांस सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 1077/1800-180- 5567, लैंडलाइन नंबर क्रमशः 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 व 2720005 हैं।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अनुसार होम आइसोलेशन और संक्रमित मरीज के लिए तत्काल उपचार शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार वयस्क व्यक्तियों के लिए Tab टेबलेट इवेरमएक्टिन (IVERMECTIN) 12 एमजी की एक गोली रात में खाने के बाद तीन दिन तक, अज़िथ्रोमयसिन 500 एमजी या डोक्सिक्यूलिन 100 एमजी की एक गोली दिन में भोजन के बाद 5 दिन तक, पेरासिटामोल प्लेन 500/650 एमजी (Paracetamol plain 500-650mg) बुखार होने पर तीन बार सुबह, दोपहर, शाम, Sporlac (स्पोर्लक) पेट खराब होने पर एक गोली प्रतिदिन लेने की सलाह है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो