scriptKashi saints supported Halal certification ban expressed fear of terrorist funding | Halal Bain in UP: हलाल सर्टिफिकेशन बैन का काशी के संतों ने किया समर्थन, आतंकी फंडिंग की जताई आशंका | Patrika News

Halal Bain in UP: हलाल सर्टिफिकेशन बैन का काशी के संतों ने किया समर्थन, आतंकी फंडिंग की जताई आशंका

locationवाराणसीPublished: Nov 21, 2023 10:05:10 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Halal Bain in UP: धर्म की नगरी काशी के संतों ने योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन उत्पादों की बिक्री पर रोक के आदेश का समर्थन किया है। प्रदेश सरकार ऐसे सभी उत्पादों को चिह्नित कर उनकी बिक्री पर रक लगाने जा रही है कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं काशी से अखिल भारतीय संत समिति ने इसमें आतंकी फंडिंग की भी आशंका जताई है।

All India Saint Committee supported Halal ban in up
अखिल भारतीय संत समिति ने हलाल बैन का किया समर्थन
Halal Bain in UP: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है। बाजारों में हलाल प्रोडक्ट्स की बिक्री न होने पाए इसके लिए लगातर जिम्मेदार छापेमारी कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में मौजूद अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वमी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा है कि योगी सरकार की यह पहल सराहनीय और स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि आखिर इन्हे किसने लाइसेंस दिया कि ये हर चीज को सर्टिफाइड करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.