scriptKashi Vidyapith में चुनाव अधिकारी नियुक्त, UP Collage में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी | Kashi Vidyapith and UP Collage Student Election Hindi News | Patrika News

Kashi Vidyapith में चुनाव अधिकारी नियुक्त, UP Collage में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

locationवाराणसीPublished: Oct 12, 2017 08:31:52 pm

Submitted by:

Devesh Singh

विश्वविद्यालयों व कालेजों में दीपावली के बाद छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता साफ, जानिए क्या है कहानी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व यूपी कालेज

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व यूपी कालेज

वाराणसी. विश्वविद्यालय व कालेजों में दीपावली के बाद छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनाव अधिकारी नियुक्त करके छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजा दिया गया है, जबकि यूपी कालेज के चुनाव अधिकारी डा.महेश प्रताप सिंह ने छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि २४ अक्टूबर को नामांकन व ५ नवम्बर को छात्रसंघ चुनाव होगा।
यह भी पढ़े:-माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को कोर्ट से तगड़ा झटका, टूट सकता बड़ा सपना



महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव ओमप्रकाश ने गांधी अध्ययनपीठ के निदेशक प्रो.राम प्रकाश द्विवेदी को चुनाव अधिकारी बनाया है। परिसर में चुनाव अधिकारी नियुक्त होने के बाद से छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि दो से तीन दिन के अंदर काशी विद्यापीठ में भी छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। १६ अक्टूबर से दीपावली अवकाश के चलते परिसर बंद हो सकता है और इसके बाद अधिसूचना जारी हो जायेगी। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हो चुका है और अब छात्रसंघ चुनाव कराना ही बाकी है। जिला प्रशासन से तिथि की अनुमति मिल जाने के बाद ही चुनाव अधिसूचना जारी होगी।
यह भी पढ़े:-ठगी के पैसे से एक बेटे का बना रहा था डाक्टर, दूसरे को रुस भेजने की थी तैयारी
यूपी कालेज में पांच नवम्बर को होगा छात्रसंघ चुनाव
यूपी कालेज में पांच नवम्बर को छात्रसंघ चुनाव कराया जायेगा। यूपी कालेज अपने अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। विश्वविद्यालय व अन्य कालेजों की तुलना में यूपी कालेज में सबसे अच्छे ढंग से चुनाव होता है। मतदान के कुछ देर बाद ही चुनाव परिणाम आ जाते हैं और नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिला कर पुलिस सुरक्षा में उनके घर भेज दिया जाता है। यूपी कालेज चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन को अधिक समस्या नहीं होती है।
यह भी पढ़े:-यूपी के कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, कहा मैने जाति के आधार पर बनवाया थानेदार
यूपी कालेज छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम
नामांकन पत्रों का वितरण:-१३ व १४ अक्टूबर सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक
नामांकन पत्रों व दस्तावेजों की जांच:-२५ अक्टूबर सुबह १० से दोपहर ४ बजे तक
नाम वापसी:-२६ अक्टूबर सुबह १० से दोपहर २ बजे
वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन:-२६ अक्टूबर दोपहर २ बजे
मतदान तिथि:- ५ नवम्बर सुबह ९ बजे से दोपहर १ बजे
चुनाव परिणाम की घोषणा:- ५ नवम्बर को दोपहर १ बजे के बाद मतगणना आरंभ होकर चुनाव परिणाम की घोषणा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो