scriptसावन में बाबा विश्वनाथ तक पहुंचना आसान नही, मंडुवाडीह से गोदौलिया तक दुश्वारियां ही दुश्वारियां, अन्य शिवालयों का बुरा हाल | Kashi vishvnath darshan pujan will be defficult in savan 2018 | Patrika News

सावन में बाबा विश्वनाथ तक पहुंचना आसान नही, मंडुवाडीह से गोदौलिया तक दुश्वारियां ही दुश्वारियां, अन्य शिवालयों का बुरा हाल

locationवाराणसीPublished: Jul 26, 2018 05:19:21 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

शहर में प्रवेश करते ही शुरू हो जाएगा गड्ढों से सामना, ऐन गोदोलिया पर चल रहा गहरे सीवर लाइन की मरम्मत का काम।

सावन शुरू होने में दो दिन, गोदौलिया चौराहे पर चल रहा गहरे सीवर का काम

सावन शुरू होने में दो दिन, गोदौलिया चौराहे पर चल रहा गहरे सीवर का काम

वाराणसी. धर्म नगरी काशी में श्रद्धालुओं के लिए ही है संकट। अब दो दिन बाद सावन शुरू हो रहा है। सावन जो भोले नाथ का प्रिय महीना है। देश भर से श्रद्धालु यहां आएंगे बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने। बाबा विश्वनाथ ही क्यों ये तो काशी है जहां कण-कम में शंकर विराजते हैं। लेकिन जिला प्रशासन की सुस्ती कहें या लापरवाही लगातार दूसरे से साल श्रद्धालुओं को काशी के प्रवेश द्वार से लेकर बाबा दरबार तक पहुंचने में पग-पग पर संकट झेलना पड़ेगा। सड़कें जो हाल ही में बनी थीं वहां गहरे गड्ढे हो गए हैं। सबसे मजेदार कि इस बार भी ऐन गोदौलिया चौराहे पर गहरे सीवर लाइन की मरम्मत व सफाई का काम शुरू हुआ है। यानी यहां अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो क्या होगा इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो