script800 करोड़ की लागत से बन रहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, परिसर में बनेंगे 24 भवन, गंगा तट से जुड़ेगा मंदिर | Kashi Vishwanath Corridor built at a cost of 800 crores Almost Ready | Patrika News

800 करोड़ की लागत से बन रहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, परिसर में बनेंगे 24 भवन, गंगा तट से जुड़ेगा मंदिर

locationवाराणसीPublished: Oct 30, 2021 05:26:42 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

Kashi Vishwanath Corridor built at a cost of 800 crores Almost Ready- वाारणसी की भव्यता में चार चांद लगाने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का काम लगभग पूरा हो चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कॉरिडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। कॉरिडोर को 80 प्रतिशत तक तैयार कर लिया गया है। शेष कार्य 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Kashi Vishwanath Corridor built at a cost of 800 crores Almost Ready

Kashi Vishwanath Corridor built at a cost of 800 crores Almost Ready

वाराणसी. Kashi Vishwanath Corridor built at a cost of 800 crores Almost Ready. वाारणसी की भव्यता में चार चांद लगाने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का काम लगभग पूरा हो चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कॉरिडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। कॉरिडोर को 80 प्रतिशत तक तैयार कर लिया गया है। शेष कार्य 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी कभी भी वाराणसी आकर काशी विश्वनाथ मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा कहते हैं कि कॉरिडोर में सिर्फ सौंदर्यीकरण का काम बाकी है। इसके लिए 2200 श्रमिक लगाकर तेजी से काम कराया जा रहा है।कॉरिडोर का निर्माण कार्य कुछ इस तरह पूरा होगा कि एक वक्त में दो लाख श्रद्धालु आ सकेंगे। परिसर की टेरेस से लोग गंगा भी देख सकेंगे। कॉरिडोर की लागत 800 करोड़ रुपये है।
सात तरह के पत्थरों से निर्माण

तराशे गए मकराना मार्बल से सात तरह के पत्थरों से कॉरिडोर को भव्य रूप दिया जा रहा है। कॉरिडोर 5,27,730 वर्ग फीट भूमि पर बन रहा है। 30 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। इसके लिए 314 भवनों का अधिग्रहण किया गया है। पहले पांच हजार वर्ग फीट जमीन भी मुश्किल से मिल पाती थी। काम पूरा हो जाने के बाद दर्शनार्थी कॉरिडोर के बाहरी हिस्से में टेरेस पर खड़े होकर गंगा नदी के साथ ही मणिकर्णिका और ललिता घाट काे भी निहार सकेंगे।
परिसर में 24 भवन

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं। तीन यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है। काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं। कॉरिडोर में कई अहम चीजें भी बनाई जा रही हैं जैसे कि मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, यात्री सुविधा केंद्र, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक भवन, जलपान केंद्र, अन्न क्षेत्र और दुकानें हैं।
गंगा तट से जुड़ा काशी विश्वनाथ

काशी विश्वनाथ सीधे तौर पर गंगा तट से जुड़ चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालु गंगा में स्नान या आचमन कर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं। बता दें कि मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा पथ भी तैयार किया गया है। इसके अलावा जो प्राचीन मंदिर थे उन्हें भी कॉरिडोर में संरक्षित किया गया है। उन प्राचीन मंदिरों को भी सही करने का काम किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो