काशी विश्वनाथ धाम में मिलने वाली हैं ये सुविधाएं बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को व्युइंग गैलरी, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, पुस्तक केंद्र, कैफे, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जानी हैं। लेकिन अभी तक धाम में मंदिर चौक से गंगा तट तक आने-जाने को पाथवे की सुविधा ही मिल सकी है। वैसे जो सुविधाएं अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं उनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। आवंटन कार्य शेष है, ये प्रक्रिया भी बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी।
सप्तनीक काशी विश्वनाथ पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने किया बाबा का दर्शन-पूजन व ली बैठक अपर मुख्य सचिव रविवार को सपत्नीक काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और अन्य विग्रहों का दर्शन पूजन करने के बाद धाम परिसर स्थित बोर्ड रूम में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगले माह तक हर हाल में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग को समय से पूर्व सारे कार्य पूर्ण करा कर परिषद को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
कमिश्नर ने दी धाम की व्यवस्था की जानकारी इस कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बताया कि परिसर में भवनों के संचालन के लिए ई-टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।