scriptअच्छी खबरः काशी विश्वनाथ धाम में अगले महीने तक रेस्टोरेंट, कैफे जैसी सुविधाएं | Kashi Vishwanath Dham Devotees will get cafe restaurant and other facilities by end of May | Patrika News

अच्छी खबरः काशी विश्वनाथ धाम में अगले महीने तक रेस्टोरेंट, कैफे जैसी सुविधाएं

locationवाराणसीPublished: Apr 11, 2022 10:32:15 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

काशी विश्वनाथ धाम को लेकर बड़ी और अच्छी खबर है। मई महीने के अंत तक धाम के दूसरे चरण के कार्यं को पूरा किया जाना है। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने स्थानीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम में व्युइंग गैलरी, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, पुस्तक केंद्र, कैफे, रेस्टोरेंट आदि की सुविधा मुहैया कराई जानी है।

काशी विश्वनाथ धाम

काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओ को बहुत जल्द ढेर सारी सुविधाएं मुहैया होने वाली हैं। ये सारी सुविधाएं काशी विश्वनाथ धाम निर्माण के दूसरे चरण की योजना में शामिल रही हैं। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने स्थानीय अधिकारियो और कार्यदायी संस्थाओं को डेढ़ महीने की मोहलत दी है। कहा है कि धाम से जुड़े दूसरे चरण के सारे कार्य अगले महीने तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं।
काशी विश्वनाथ धाम में लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार अवस्थी
काशी विश्वनाथ धाम में मिलने वाली हैं ये सुविधाएं

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को व्युइंग गैलरी, वैदिक केंद्र, मुमुक्षु भवन, पुस्तक केंद्र, कैफे, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जानी हैं। लेकिन अभी तक धाम में मंदिर चौक से गंगा तट तक आने-जाने को पाथवे की सुविधा ही मिल सकी है। वैसे जो सुविधाएं अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं उनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। आवंटन कार्य शेष है, ये प्रक्रिया भी बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी।
काशी विश्वनाथ धाम के कार्यं का निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार अवस्थी
सप्तनीक काशी विश्वनाथ पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने किया बाबा का दर्शन-पूजन व ली बैठक

अपर मुख्य सचिव रविवार को सपत्नीक काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और अन्य विग्रहों का दर्शन पूजन करने के बाद धाम परिसर स्थित बोर्ड रूम में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगले माह तक हर हाल में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग को समय से पूर्व सारे कार्य पूर्ण करा कर परिषद को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।
स्थानीय अधिकारियों संग बैठक करते अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार अवस्थी
कमिश्नर ने दी धाम की व्यवस्था की जानकारी

इस कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बताया कि परिसर में भवनों के संचालन के लिए ई-टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो