वाराणसी

200 करोड़ से अब काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तार और सौंदर्यीकरण में आएगी और तेजी, होंगे ये काम…

-पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी योगी सरकार-योगी सरकार के चौथे आम बजट में विश्वनाथ मंदिर के लिए मिले 200 करोड़ रुपये
 

वाराणसीFeb 18, 2020 / 01:14 pm

Ajay Chaturvedi

काशी विश्वनाथ मंदिदर सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तार और सौंदर्यीकरण (विश्वनाथ कॉरिडोर)के कार्य में अब और तेजी आएगी। पीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सपनों सरीखा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस प्रोजेक्ट के लिए पहले ही नवंबर 2019 तक कुल 398.33 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी जो भवन व भूखंड की खरीद बिक्री और मुआवजे के लिए थी। अब प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए भी धनराशि का प्रावधान कर दिया गया है। इसके तहत ही मंगलवार को विधानसभा में पेश योगी सरकार के चौथे बजट में विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यानी काम में और तेजी आएगी और काम भी उच्च गुणवत्ता वाला होगा।
बता दें कि 15 जनवरी 2020 को ही विश्वनाथ मंदिर विस्तार और सौंदर्यीकरण का कार्य विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुरू हुआ था। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मानें तो विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए फाउंडेशन वर्क शुरू हो चुका है। काम तेजी से चल रहा है। अब तक 296 भवनों और भूखंड में से 267 संपत्तियां खरीदी जा चुकी थीं। इसके लिए नवंबर 2019 तक कुल 398.33 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। वैसे मंदिर प्रशासन की योजना के मुताबिक कॉरिडोर के लिए अभी और 16 भवन व भूखंड खरीदे जाने हैं। कमिश्नर ने पत्रिका को बताया कि अब बजट में जिस 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है व निर्माण कार्य के लिए है।
इस तरह होगा काम

पहले चरण में मंदिर परिसर और दूसरे चरण में गंगा घाट क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। तीसरे चरण का काम गंगा तट पर स्थित नेपाली मंदिर से लेकर ललिता घाट, जलासेन घाट और मणिकर्णिका घाट के आगे सिंधिया घाट तक का हिस्सा शामिल है। एक किलोमीटर लंबे इस क्षेत्र से श्रद्धालु स्नान करके आसानी से मंदिर तक दर्शन पूजन करने के लिए जा सकेंगे।
अलग-अलग पत्थरों मंदिर परिसर को भव्यता
डीपीआर के अनुसार मंदिर परिसर में मकराना मार्बल, ग्रेनाइट और चुनार के पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। इसमें अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार अलग पत्थर उपयोग में लिए जाएंगे। इसके अलावा पूरे परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाधान, जलपान गृह, लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हाल सहित अन्य केंद्र विकसित होंगे। काशी विश्वनाथ धाम के तीनों प्रवेश द्वार पर जन सुविधा केंद्र स्थापित होंगे।
गंगा घाट से मंदिर के बीच दो एस्केलेटर

गंगा स्नान कर सीधे काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी। गंगा घाट से मंदिर के बीच दो एस्केलेटर होंगे। इनमें श्रद्धालु आसानी से चढ़ाई के बिना ही ऊपर आ जाएंगे। राजकीय निर्माण निगम की जगह लोक निर्माण विभाग को काशी विश्वनाथ धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीडब्ल्यूडी की अलग इकाई इसमें काम करेगी। डीपीआर मंजूर होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.