scriptवाराणसी में इस नेता से होगा नरेन्द्र मोदी का मुकाबला, विपक्ष दे सकता है समर्थन | Know about Opposition Candidate against Narendra Modi from Varanasi | Patrika News

वाराणसी में इस नेता से होगा नरेन्द्र मोदी का मुकाबला, विपक्ष दे सकता है समर्थन

locationवाराणसीPublished: Mar 22, 2019 11:06:59 am

लम्बे समय से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के साझा उम्मीदवार उतारने की आती रही हैं खबरें।
सपा के हिस्सेे में आयी है वाराणसी सीट, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने नहीं तय किये हैं प्रत्याशी।

Narendra Modi

नरेन्द्र मोदी

वाराणसी. बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। कई बार यह कहा जा रहा था कि उनकी सीट बदल भी सकती है, लेकिन लिस्ट में सबसे पहले बीजेपी ने उनके ही नाम का ऐलान किया। प्रधानमंत्री के वाराणसी आने के बाद से यह सीट देश की हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी है। 2014 में जहां उन्हें टक्कर देने के लिये आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए थे वहीं इस बार अभी तस्वीर साफ होना बाकी है कि उनका मुकाबला 2019 में किससे होगा। हालांकि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने ऐलान कर दिया है कि वह वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
https://twitter.com/BhimArmyChief/status/1107573022733598721?ref_src=twsrc%5Etfw
 

Chandra Shekhar Azad नाम के टि्वटर अकाउंट जो चन्द्रशेखर का कहा जाता है, उस पर तीन दिन पहले टि्वट किया गया कि ‘साथियों जल्दी बनारस आ रहा हूं संत रैदास और संत कबीर की धरती से मोदी को लोकसभा नहीं पहुंचने दूंगा’। इस टि्वट को अकाउंट में सबसे ऊपर पिन रखा गया है। चन्द्रशेखर आजाद के ऐलान के बाद अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं। तब यह भी कहा गया कि वो कांग्रेस के टिकट पर भी लड़ सकते हैं।
हालांकि कांग्रेस ने अभी इसपर कुछ नहीं कहा है और चन्द्रशेखर ने भी भीम आर्मी के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कही है। हालांकि अभी इंतजार किया जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन किसे मैदान में उतारता है, क्योंकि गठबंधन और कांग्रेस अलग लड़ रहे हैं। इस लिहाज से अगर गठबंधन अपना उम्मीदवार उतार दे तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि मोदी के खिलाफ चन्द्रशेखर के नाम पर भी सहमति बन सकती है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि मोदी को हराने के लिये विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार दे सकता है। अब जबकि यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी बनारस से ही लड़ेंगे तो जल्द ही विपक्ष के उम्मीदवारों के नाम भी सामने आएंगे और तब लड़ाई दिलचस्प बनेगी।
https://twitter.com/BJP4UP/status/1108739994888425473?ref_src=twsrc%5Etfw
 

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

सहारनपुर- राघव लखनपाल

मुजफ्फरनगर- डॉ. संजीव बालियान

बिजनौर- कुं. भारतेंदु सिंह

मुरादाबाद- कु. सर्वेश कुमार

संभल- परमेश्वर लाल सैनी

अमरोहा- कंवर सिंह तंवर

मेरठ- राजेन्द्र अग्रवाल
बागपत- सत्यपाल सिंह

गाजियाबाद- वीके सिंह

गौतमबुद्ध नगर- डॉ. महेश शर्मा

अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम

मथुरा- हेमा मालिनी

आगरा- एसपी सिंह बघेल

फतेहपुर सीकरी- राजकुमार

एटा- राजवीर सिंह ‘रज्जू भइया’

बदायूं- संघ्मित्रा मौर्य

आंवला- धर्मेंद्र कुमार
बरेली- संतोष कुमार गंगवार

शाहजहांपुर- अरुण सागर

खीरी- अजय कुमार मिश्रा

सीतापुर- राजेश वर्मा

हरदोई- जय प्रकाश रावत

मिश्रीख- अशोक रावत

उन्नाव- सवामी साक्षी महाराज

मोहनलालगंज- कौशल किशोर

लखनऊ- राजनाथ सिंह

अमेठी- स्मृति ईरानी

 
इसे भी पढ़ें

भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, इस सीट से लड़ेंगे नरेन्द्र मोदी

2014 का रिजल्ट

पार्टीप्रत्याशीवोट
भाजपानरेन्द्र मोदी581022
आपअरविंद केजरीवाल209238
कांग्रेसअजय राय75614
बसपाविजय जायसवाल60579
समाजवादी पार्टीकैलाश चौरसिया45291
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो