वाराणसी

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव के सेना लगाने के बयान पर दिया जवाब, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीNov 24, 2018 / 04:04 pm

Devesh Singh

Congress Leader Kripashankar Singh

वाराणसी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। आरएसएस, शिवसेना व बीजेपी ने 25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा को लेकर सारी ताकत लगा दी है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता कृपाशंकर सिंह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बनारस में कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए। इसको लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव के बयान से खुश हुई बीजेपी, शिवपाल यादव को भी होगा फायदा
कांग्रेसी नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सभी लोगों को बैठ कर इस मुद्दे पर काम करने की जरूरत है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अयोध्या में सेना तैनात करने के बयान पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि ऐसी बातों को सुन कर कष्ट होता है। प्रभु श्रीराम के नाम से लोगों को मुक्ति मिलती है और उनके नाम पर इस तरह की चीजे हो रही है। हिन्दुस्तान में राम मंदिर को लेकर उठापठक हो रही है। हम लोगोंं की पार्टी अलग है मेरी पत्नी ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान कहा कि उनसे बोलिए कि अब राम मंदिर का निर्माण करा दे। मेरा अपना मानना है कि राम मंदिर बन जाना चाहिए। यह करोड़ों लोगों की आस्था की बात है जिसके लिए लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ व माता विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना करते हैं कि जितनी जल्दी हो भगवान राम का मंदिर बन जाये। इसके बाद देश में और अच्छे काम होने लगेंगे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि जहां पर भगवान राम अवतरित हुए है उसे राम जन्म भूमि कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। एक बार सुप्रीम कोर्ट के जज खुद चले आयेंगे तो उन्हें किसी वकील की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़े:-देव दीपावली: धरती पर उतरी आकाशगंगा, गंगा की लहरों में झिलमिलाये लाखों तारे
हर मौके पर राम काम आते हैं
कृपाशंकर सिंह ने शिवसेना व बीजेपी के बीच रस्साकशी को लेकर कहा कि इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। हर मौके पर राम काम आते हैं ऐसे में राम के प्रति पुलिस लगे या सेना। इस तरह की बातों को सुनकर दुख होता है। सभी को मिल कर राम मंदिर बनवाना चाहिए। भले ही वह किसी भी जाति के देवता माने जाते हो।
यह भी पढ़े:-देव दीपावली-लाखों दीपों से जगमगाया गंगा घाट, अद्भृत नजारा देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

Hindi News / Varanasi / कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.