अगर चाहते हैं 14 दिन में फर्राटेदार संस्कृत बोलना, तो आइये काशी, सीखिए देव भाषा
वाराणसीPublished: Mar 09, 2023 06:09:18 pm
अनादिकाल से बनारस ने संस्कृत भाषा का सम्मान किया है और इसे नयी उचाईयों पर पहुंचाया है।


Learn to speak Sanskrit in 14 days in Varanasi
वाराणसी। संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी कही जाती है। धर्म की नगरी काशी में भी कई संस्कृत विद्यालयों के माध्यम से इसे सिखाया जाता है। ऐसे में संस्कृत के प्रति लोगों के लगाव और प्रचार-प्रसार के लिए काशी से एक नयी पहल की शुरुआत की गयी है। शहर के पार्श्वनाथ विद्यापीठ ,आईआईटी करौंदी, लंका में संस्कृत भारती ( उत्तर प्रदेश) न्यास काशी के अंतर्गत संवादशाला शुरू की गयी है, जहां आप 14 दिनों में फर्राटेदार संस्कृत बोलना सीख सकते हैं।