वाराणसी

डांस कंपटीशन के नाम पर लेखपाल ने की बच्ची की अस्मत से खिलवाड़, छत से कूदता देख लोगों ने बचाई जान

डांस कंपटीशन के बहाने बच्ची को अपने घर पर बुलाकर लेखपाल द्वारा उससे अश्लील हरकत की गई। बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसे धमकियां मिलने लगीं। उसने बच्ची को मारा पीटा और धमकी दी

वाराणसीJan 17, 2021 / 01:17 pm

Karishma Lalwani

डांस कंपटीशन के नाम पर लेखपाल ने की बच्ची की अस्मत से खिलवाड़, छत से कूदता देख लोगों ने बचाई जान

वाराणसी. धर्मनगरी काशी में लेखपाल द्वारा बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। डांस कंपटीशन के बहाने बच्ची को अपने घर पर बुलाकर लेखपाल द्वारा उससे अश्लील हरकत की गई। बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसे धमकियां मिलने लगीं। उसने बच्ची को मारा पीटा और धमकी दी। वहीं मौका पाकर बच्ची कमरे से भाग गई और छत पर आकर दरवाजा बंद कर दिया। बच्ची ने शोर मचाया। इस बीच उसे छट से कूदने का प्रयास करते देख लोगों ने लेखपाल से उनकी बचाई। मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पानी पीने के बहाने से बचाई जान

मामला पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज का है। राजातालाब में कानूनगो के पद पर तैनात राम बहल मौर्य ने पड़ोस की एक बच्ची को डांस कम्पटीशन के नाम पर घर पर बुलाया था। बच्ची के परिवार के सदस्य उस समय बाहर गए हुए थे। इस दौरान कानूनगो बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस बीच पानी पीने का बहाना बनाकर बच्ची ने अपनी जान बचाई। उसने लेखपाल से पीने का पानी मांगा। लेखपाल के रसोई में जाते ही बच्ची ने उसका दरवाजा बाहर से बंद दिया और मुख्य द्वार की तरफ भाग गई। मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण बच्ची छत की ओर गई और वहां जाकर कूदने का प्रयास किया। बच्ची को कूदते देख पड़ोसियों ने किसी तरह उसे सुरक्षित निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
पहले भी अश्लील हरकत में पकड़ा गया

क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौके पर जुटे और लेखपाल के घर को घेर लिया। आस पड़ोस के लोग किसी तरह दूसरे घरों से लेखपाल की छत पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची का बयान लिया गया। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने कहा कि पीडि़त के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पार्षद के अनुसार लेखपाल पहले भी एक बच्ची से अश्लीलता में पकड़ा गया और सस्पेंड हुआ था। लेकिन बाद में पैसे के बल पर छूट गया था।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में भेड़ियों का आतंक, दहशत में मर गईं 131 भेड़ें और बकरी, बढ़ रही गिद्धों की भी संख्या

ये भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्यों की जमानत और चुनाव खर्च सीमा तय, प्रधान और बीडीसी को लेकर आया यह फैसला

Home / Varanasi / डांस कंपटीशन के नाम पर लेखपाल ने की बच्ची की अस्मत से खिलवाड़, छत से कूदता देख लोगों ने बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.