scriptRailway News: बुधवार को इतने घंटे का मेगा ब्लॉक, इस ट्रेन का मार्ग बदला, ये होगी शॉर्ट टर्मिनेट | Lichhavi exp Diverted Bhatani passenger short terminated by railway | Patrika News

Railway News: बुधवार को इतने घंटे का मेगा ब्लॉक, इस ट्रेन का मार्ग बदला, ये होगी शॉर्ट टर्मिनेट

locationवाराणसीPublished: Oct 22, 2019 07:40:23 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

Railway

रेलवे

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के भटनी- मऊ के मध्य रेल पथ पर विद्युतीकरण एवं इंजीनियरिंग कार्य के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चार घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा। मेगा ब्लॉक के कारण 24 अक्टूबर 2019 को कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।
यह भी पढ़ें

दीपावली पर रखें खास ध्यान, कहीं आपकी मिठाई में यह जहरीली चीज तो नहीं…

इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन:

24 अक्टूबर, 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

1. 24 अक्टूबर,2019 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी और मऊ-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी ।
2. 24 अक्टूबर, 2019 को भटनी से प्रस्थान करने वाली 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन से ही ओरिजनेट होगी और भटनी- मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो