scriptमई महीने में पड़ने वाले हैं 17 व्रत-त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट | List of Vrat and Festival in May 2019 news in hindi | Patrika News

मई महीने में पड़ने वाले हैं 17 व्रत-त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट

locationवाराणसीPublished: May 02, 2019 02:07:47 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

मई में पड़ने वाले हैं ये त्योहार

Vrat and Festival holiday

Vrat and Festival holiday

वाराणसी. हर महीने में कई सारे त्योहार पड़ते हैं। इसी तरह साल के पांचवे महीने यानि मई में भी कई सारे त्योहार पड़ते हैं। जिसमें कई महत्वपूर्ण त्योहार भी शामिल हैं। जैसे- अमावस्या, पूर्णिमा, प्रदोष व्रत आदि। वहीं 06 से 07 मई 2019 से रमजान भी शुरू हो रहे हैं। आइए जानते हैं मई के महीने में किस दिन कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे, ताकि पहले से जानकारी रखकर आप उनसे जुड़ी तैयारियां कर सकें।
ये त्योहारों की पूरी लिस्ट
मई महीने में कुल 17 व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं। जिनमें 2 मई 2019- प्रदोष व्रत, 3 मई 2019 मासिक शिवरात्रि, पंचक समाप्ति, 4 मई 2019 चैत्र अमावस्या, शनि अमावस्या, वैशाख अमावस्या, 7 मई 2019 अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, रमजान शुरू, रोहिणी व्रत, 8 मई 2019 विनायक चतुर्थी, रविंद्रनाथ ठाकुर जयंती, 9 मई 2019- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, 10 मई 2019 स्कन्द षष्ठी, 11 मई 2019 गंगा सप्तमी, 12 मई 2019 श्री दुर्गाष्टमी, बुद्ध पूर्णिमा, 13 मई 2019 सीता नवमी, श्री जानकी नवमी, 15 मई 2019 मोहिनी एकादशी, वृषभ संक्रांति, 16 मई 2019 प्रदोष व्रत, 17 मई 2019 श्री नृसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती, 18 मई 2019 पूर्णिमा उपवास, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, कूर्म जयंती, 19 मई 2019 नारद जयंती, ज्येष्ठ मास आरंभ, 22 मई 2019 संकष्टी चतुर्थी, 30 मई 2019- अपरा एकादशी, 31 मई 2019-प्रदोष व्रत (कृष्ण)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो