scriptनरेन्द्र मोदी की सीट पर मुस्लिम इलाको में उमड़ी भीड़, कुछ जगहों पर EVM खराब | Live Update Varanasi Lok Sabha Muslim Majority Areas Voting | Patrika News

नरेन्द्र मोदी की सीट पर मुस्लिम इलाको में उमड़ी भीड़, कुछ जगहों पर EVM खराब

locationवाराणसीPublished: May 19, 2019 09:43:33 am

वराणसी में मुस्लिम इलाकों में मतदान में भारी उत्साह।
सुबह 11 बजे तक 11.1 प्रतिशत हुआ मतदान।
कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की भी सूचना।

Varanasi Voting

वाराणसी वोटिंग

वाराणसी. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल की कई सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी भी शामिल है। वाराणसी में सुबह सात बजे अपने समय से मतदान छुटपुट ईवीएम खराबी की घटनाओं के बीच शुरू हो गया। शहर में लोग मतदान के लिये निकल रहे हैं। वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में सुबह-सुब वोटरों की लम्बी कतार देखने को मिल रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग कड़ी धूप होने के पहले वोट डालने के लिये मतदान केन्द्र पर पहुंच चुके हैं। वाराणसी में बीजेपी की ओर से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैंडिडेट हैं तो उनके मुकाबले में गठबंधन की सपा उम्मीदवार शालिनी यादव और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय मैदान में हैं।
वोटिंग लाइव अपडेट

– कैन्ट के अर्दली बाजार स्थित कस्तूरबा बालिका इण्टर कॉलेज मे 10 मिनट देर सें शुरू हुआ मतदान
– सुधाकर महिला पांडेपुर में बूथ संखया 124 की मशीन ना चलने से मतदाता हो रहे वापस
– सदर तहसील पर 25मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

– सुधाकर महिला पांडेपुर में बूथ संखया 124 की मशीन ना चलने से मतदाता हो रहे वापस

– आदर्श प्राथमिक विद्यालय, तुलसीपुर, महमूरगंज बूथ न० 67 की EVM खराब मतदान रुका
– लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु DM सुरेंद्र सिंह और SSP आनंद कुलकर्णी द्वारा शहर भर में मतदान केन्द्रों पर लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
– अल्पसंख्यक मोहल्लों में भी मतदान को ले कर जबरजस्त उत्साह, मदरसा हनफिया गौसिया बजरडीहा में लगी लम्बी कतार।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो