scriptलोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान, जाने कब कहां होंगे मतदान | Lok Sabha Elections Notification Announced know When will be voting | Patrika News

लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान, जाने कब कहां होंगे मतदान

locationवाराणसीPublished: Mar 10, 2019 05:55:43 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, 07 चरण में होंगे चुनाव।

भारत निर्वाचन आयोग

भारत निर्वाचन आयोग

वाराणसी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तिथिया घोषित कर दीं। इसके साथ ही रविवार शाम से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। बता दें, 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था। चुनाव 07 चरणों में संपन्न होंगे। पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल होगा। उत्तर प्रदेश में 7-8 चरणों में चरणों में चुनाव होंगे। पहली बार पूरे देश में वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम मूभमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग होगी।
इस बार के चुनाव में देश में 90 करोड़ मतदाता, मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें डेढ़ करोड़ मतदाता 18-19 वर्ष के हैं। 1.60 करोड़ नौकरी-पेशा लोग मतदान करेंगे। इस बार देश में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जबिक 2014 में नौ लाख पोलिंग स्टेशन थे। पहचान पत्र के कुल 11 विकल्प होंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की निगरानी होगी।
चुनाव 07 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहला मतदान। मतगणना 23 मई को। यूपी में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। सात चरण
11 अप्रैल –
18 अप्रैल
23 अप्रैल
29 अप्रैल
6 मई
12 मई
19 मई
23 मई- परिणाम
कब कहां होंगे मतदान

पहला चरण- 11 अप्रैल (8 सीट)
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर

दूसरा चरण– 18 अप्रैल (8 सीट)
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

तीसरा चरण– 23 अप्रैल (10 सीट)
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
चौथा चरण– 29 अप्रैल (13 सीट)
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

पांचवां चरण– 6 मई (14 सीट)
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
छठा चरण– 12 मई (14 सीट)
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवां चरण– 19 मई (13 सीट)
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
इससे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया है। इस आंकड़े के मुताबिक, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में 02 मार्च और 2014 में 05 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देरी है।
डॉ. एस. वाई. कुरैशी के आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 01 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 03 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था। इस बार 02 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 04 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच 05 चरणों में और 2014 में 07 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो