वाराणसी

LIVE: पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, वाराणसी से पीएम मोदी 96685 वोटों से आगे

सुबह नौ बजे तक आएगा पहला रूझान

वाराणसीMay 23, 2019 / 10:42 am

sarveshwari Mishra

District administration alert on counting of votes, 23 will be counted

वाराणसी. पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है। कई राउण्ड की मतगणना के बाद नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं जिसमें आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं। जबकि यूपीए 2 सीटों पर लीड कर रहा है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

इस बार पोस्टल बैलेट और इवीएम की मतगणना एक साथ शुरू होगी और फिर वीवीपैट के स्लिप की गणना होगी। उसके बाद ही रुझान आएगा। वाराणसी लोकसभा सीट पर पहला रूझान सुबह नौ बजे तक आ जाएगा।
पहला चरण

वाराणसी से बीजेपी आगे चल रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी-21236
अजय राय -9984
शालिनी यादव-2261

 

 

 


पूर्वांचल की 26 सीटों में वाराणसी, इलाहाबाद, फूलपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, गोरखपुर, घोसी, बांसगाव ,बस्ती, बलिया, संतकबीर नगर, डुमरियागंज, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर ,भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सलेमपुर, चंदौली और गाजीपुर सीट शामिल है। इन सीटों पर महागठबंधन और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। नरेंद्र मोदी, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल और अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला होना है।
 

Home / Varanasi / LIVE: पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी, वाराणसी से पीएम मोदी 96685 वोटों से आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.