script

यूपी के इस जिले में पाइप लाइन से मिलेगी रसोई गैस, सिलेंडर होगा बंद

locationवाराणसीPublished: Nov 19, 2018 04:48:01 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

फर्टिलाइजर में गैस से खाद बनाने के लिये बनारस से पाइपलाइन लाई जा रही है ।

Gas pipeline service

गैस पाइपलाइन सेवा

वाराणसी. यूपी के गोरखपुर में अब लोगों के घरों में पाइपलाइन से गैस की सुविधा मिलने वाली है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को इसकी शुरूआत करेंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे । गैस पाइपलाइन के साथ- साथ गोरखपुर में सीएनजी से गाड़ियां भी चलाई जायेगी। गोरखपुर के साथ- साथ कुशीनगर और संतकबीरनगर में भी यह सुविधा दी जायेगी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने टोरेंट कंपनी को काम सौंपा है । गोरखपुर के अलावा पड़ोसी जिले संतकबीरनगर और कुशीनगर में फीलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे । कुल 50 फीलिंग स्टेशन बनाये जायेंगें। टोरेंट टीम काम को लेकर सर्वेक्षण भी कर रही है । फर्टिलाइजर में गैस से खाद बनाने के लिये बनारस से पाइपलाइन लाई जा रही है ।
गेल (इंडिया) लिमिटेड गोरखपुर फर्टिलाइजर के लिये पाइप लाइन बिछा रही है । फर्टिलाइजर को प्राकृतिक गैस देने के लिये फर्टिलाइजर परिसर में स्टेशन बनाया जायेगा,जहां से गैस सप्लाई किया जायेगा। नवंबर 2020 तक नये प्लांट से उत्पादव का लक्ष्य रखा गया है ।

ट्रेंडिंग वीडियो