scriptmadan mohan malviya birth anniversary special story BHU | मदन मोहन मालवीय जयंती विशेष: अद्वितीय है महामना की संकल्पना | Patrika News

मदन मोहन मालवीय जयंती विशेष: अद्वितीय है महामना की संकल्पना

locationवाराणसीPublished: Dec 25, 2022 04:09:36 pm

Submitted by:

Sanjana Singh

महामना का मानना था कि बच्चे जिस भाषा में संवाद करते हैं उन्हें उसी भाषा में शिक्षा मिलनी चाहिए।

bhu.jpg
लेख लिखने वाले डॉक्टर शैव्य कुमार पाण्डेय (दायें)
'मधुर मनोहर अतीव सुंदर यह सर्वशिक्षा की राजधानी', काशी हिंदू विश्वविद्यालय का यह कुलगीत वास्तव में काशी की ज्ञान परंपरा की सूक्ष्मता से परिभाषित करता है। विश्व के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय की संकल्पना पंडित मदन मोहन मालवीय ने सोची और उसे 4 फरवरी 1916 में मूर्त रूप दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.