वाराणसी

यूपी बोर्ड, सीबीएसई के बाद अब संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा की तिथियां घोषित, ये हैं इंतजाम

मंडल के 16105 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे परीक्षा में। तैयारियां पूरी।

वाराणसीMar 05, 2018 / 03:37 pm

Ajay Chaturvedi

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा

वाराणसी. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसी), आईसीएसई के बाद अब संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं सात मार्च से। परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। इसके लिए माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंडल स्तर पर नकल रोकने के लिए तीन सचल दस्ते भी गठित किए गए हैं। इस सचल दस्ते में संयुक्त शिक्षा निदेशक, वित्त एवं लेखाधिकारी और उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं के अधीन संचालित होंगी। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने दी।
द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड की प्रतमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की परीक्षा के लिए वाराणसी में 6125, गाजीपुर में 1590, जौनपुर में 7822 और चंदौली में 568 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए वाराणसी में 15, गाजीपुर में दो, जौनपुर में 24 और चंदौली में एक सहित मंडल में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर तो तीन सचल दस्ते गठित किए ही गए हैं। साथ ही हर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने स्तर से सचल दस्तों का गठन कर परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण करने को कहा गया है ताकि परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता कायम रह सके। केंद्र व्यवस्थापकों को भी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
वाराणसी के परीक्षा केंद्र


1-श्री रुद्ध अध्यात्म संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भायठ
2-आदर्श सेवा भारती संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, रामगांव, पलही पट्टी
3-केदार नाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गोपपुर
4-सरस्वती संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गुरुवट
5-सरस्वती गुरुकुल विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुनारी
6-डीएवी इंटर कॉलेज
7-कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज
8-राम कृष्ण विद्या मंदिर , सिद्धगिरिबाग
9-जयनारायण इंटर कॉलेज
10-गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज रवींद्रपुरी कालोनी
11-श्री हनुमत संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथी बरनी
12-बाबू जगनप्रसाद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर
13-रामप्यारी रस्तोगी इंटर कॉलेज बांसफाटक
14-भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज
15-नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछोदरी
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.