scriptयोगी सरकार के विरोध में माध्यमिक शिक्षक आंदोलित, स्कूलों में पठन-पाठन बाधित, देखें तस्वीरों में… | Patrika News
वाराणसी

योगी सरकार के विरोध में माध्यमिक शिक्षक आंदोलित, स्कूलों में पठन-पाठन बाधित, देखें तस्वीरों में…

4 Photos
6 years ago
1/4

वित्तविहीन मान्यता की व्यवस्था खत्म करने सहित आठ सूत्री मांगो को लेकर माध्यमिक शिक्षकों का प्रदेश व्यापी आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया। आंदोलन के पहले दिन शिक्षक कलम बंद हड़ताल पर रहे। शिक्षक स्कूल गए, हस्ताक्षर तो किया लेकिन क्लॉस रूम में पठन-पाठन के लिए नहीं गए। स्कूलों के द्वार पर गेट मीटिंग की गई। सरकार विरोधी नारे लगाए गए। यह चरणबद्ध आंदोलन 18 सितंबर तक जारी रहेगा।

2/4

माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर यह आंदोलन आज से शुरू हुआ है। यह इस चरणबद्ध आंदोलन की पहल कलमबंद हड़ताल से हुई है। उन्होने बताया कि संघ नहीं चाहता था कि सत्र के बीच में हड़ताल की जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखा गया लेकिन मुकम्मल पहल नहीं होने पर यह आंदोल शुरू करने को बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि अब 17 अगस्त से दूसरा चरण शुरू होगा जिसके तहत मंडल मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा।

3/4

शिक्षकों की मांगें
1- माध्यमिक शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त असहायिक (वित्त विहीन) विद्यालयों की मान्यता की धारा 7 क(क) को समाप्त कर धारा 7(ख) में परिवर्तित किया जाए। कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा नियामवली निर्मित करते हुए पांच अंकों में सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
2- माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
3- अद्यतन पद के प्रति कार्यरत कोषागार से पूरा वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का विनियमितिकरण किया जाए।
4- राज्य कर्मचारियों की तरह माध्यमिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए।
5- प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम में कार्यरत शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान के लिए स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता खत्म की जाए।
6- सीटी ग्रेड के एलटी ग्रेड में आमेलित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में राजकीय शिक्षकों की भांति सीटी ग्रेड की सेवा को जोड़ कर लाभ दिया जाए।
7- माध्यमिक विद्यालयों के व्यावसायिक शिक्षकों एवं कंप्यूटरर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाए।
8- विषय विशेषज्ञों की सेवाओं को जोड़कर पदोन्नति आदि के लाभ दिए जाएं।

4/4

आंदोलन के तहत मंडलीय धरने का कार्यक्रम

17 अगस्त- मिर्जापुर
18 अगस्त- वाराणसी
20 अगस्त- आजमगढ़
21 अगस्त- गोरखपुर
24 अगस्त- बस्ती
25 अगस्त- फैजाबाद
28 अगस्त- देवीपाटन
30 अगस्त- सहारनपुर
31 अगस्त- मेरठ
01 सितंबर- अलीगढ़
04 सितंबर- आगरा
06 सितंबर- मुरादाबाद
07 सितंबर- बरेली
10 सितंबर- कानपुर
11 सितंबर0- लखनऊ
14 सितंबर- झांसी
15 सितंबर- चित्रकूट
18 सितंबर- इलाहाबाद

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.